बाबा साहेब केे कार्यों से अक्षुण्ण है देश की अखंडताः एसके कालिया
अधिवक्ता परिषद की समरसता संगोष्ठी में वक्ताओं ने रखे विचार
लखनऊ।अवध बार एसोसिएशन उच्चन्यायालय लखनऊ के महामना सभागार में अधिवक्ता परिषद अवध की ओर से आयोजित समरसता संगोष्ठी में वक्ताओं ने डा. भीमरव अंबेडकर के कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात वन्देमातरम गायन के साथ भारत माता के चित्र पर माल्यर्पण करके हुआ। प्रान्त संयोजक अमरनाथ ने सांगठनिक परिचय व विषय प्रवेश कराकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एसके कालिया ने डॉ. आंबेडकर के राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डा.अंबेकर के कार्यों से देश एकता और अखंडता अक्षुण्ण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द मणि ने डॉ. अम्बेडकर के समरस समाज के निर्माण में किये गए कार्यों का गम्भीरता पूर्वक उल्लेख किया।
इनके अलावा अवध बार के महामंत्री मनोज मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता देशरत्न सिन्हा, अशोक सिंह यादव आदि ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में राजेंद्र कुशवाहा, आरती रावत, विनय मिश्र, अशोक यादव, राजेश बहल, सिद्धार्थ शंकर दुबे, अनिमेष उपाध्याय, नीलिमा जयसवाल, पायल सिंह, मीरा त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ देकर मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी, अजय पांडेय, सूर्यप्रकाश सिंह, अनिल पांडेय, अमरेन्द्र त्रिपाठी (पूर्व महामंत्री अवध बार) विनोद शुक्ला, पीसी राय, डीसी त्रिपाठी, डॉ. सुरेंद्र सिंह, सवित्र वर्धन सिंह, अशोक पांडेय, उमेश सिंह, प्रशांत सोनकर, रमेश बिंद, ओमकार निषाद, रविन्द्र प्रताप सिंह, हरिगोबिन्द उपाध्याय, आरपीएस चौहान, अमित मिश्र, ज्ञानसागर गुप्ता, प्रखर जी, पूजा, मीरा त्रिपाठी आदि सैकड़ों की संख्या में सम्मानित अधिवक्तगन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु वैश्य ने किया।
No comments:
Post a Comment