मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 350 पहुंची , शनिवार को मिले 26 संक्रमित
मेरठ। मेरठ कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जिले में छब्बीस कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है। संक्रमितों में 14 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। इनमें एक डाक्टर और बालक भी है। सभी की हालत ठीक है।
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान के अनुसार शनिवार को 237 सैंपल की जांच में 26 लोग संक्रमित पाए गए। 305 सैंपलन लैब भेजे गए। नपद में इस समय 195 एक्टिव केसों में 190 होम आइसोलेशन में और पांच अस्पतालों में भर्ती हैं। 23 लोग कोरोना से ठीक भी हैं। 26 केसों में सभी आरटीपीसीआर जांच में ही पाजिटिव मिले। जय भीम नगर इलाके में छह माछरा क्षेत्र में पांच, दौराला में चार, पुलिस लाइन और जानी में दो-दो, रोहटा, राजेंद्र नगर, पल्हेड़ा, मवाना , कुंडा, कैंट, भावनपुर क्षेत्रों में एक-एक संक्रमित केस मिला।
No comments:
Post a Comment