36 मौतों के बाद नींद से जागा प्रशासन

बेलेश्वर मंदिर में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचा बुलडोजर
इंदौर (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के दिन बेलेश्वर शिव मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद सोमवार को नगर निगम की टीम मंदिर में बने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए दल बल के साथ पहुंच गई है।
मंदिर में बनाए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस बीच लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है। लोग मंदिर तोड़ने का विरोध कर रहे हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान मीडिया को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है।
बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम सुबह पांच बजे ही मंदिर में पहुंच गई थी। मंदिर में बने अवैध निर्माण को हटाने के लिए नगर निगम ने रविवार रात को ही तैयारियां पूरी कर ली थीं। रात 12 बजे ही नोटिस चिपकाया गया और बुलडोजर बुला लिए गए थे। बता दें कि रामनवमी के दिन यहां बावड़ी की छत धंसने से 36 लोग मौत के मुंह में समा गए थे और करीब 19 लोग इस हादसे में घायल हुए थे। इस बड़ी घटना ने अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन की नींद खोल दी है, जिसके बाद पूरी मुस्तैदी से प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts