शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा

हादसे में पिता समेत 2 बेटों की मौत
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भीषण हादसा हो गया। जहां एक मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि देर रात तीनों काम से घर लौट रहें थे, इसी दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेहान स्कूल के पास वर्कशॉप बंद कर आ रहे इंतजार खां (55) की मोटरसाइकिल में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी और उनके बेटे जुल्फिकार (25) और जरनैन (18) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार इन तीनों को मेडिकल कालेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts