क्रोमा ने की बहुप्रतीक्षित समर सेल की घोषणा


एयर कंडीशनर्स, रेफ्रिजरेटर्स और रूम कूलर्स पर 45 प्रतिशत तक की बचत करें

नोएडा। भारत के पहले और विश्वसनीय ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर और टाटा समूह का एक ब्रांड क्रोमा ने बहुप्रतीक्षित समर सेल की घोषणा की है। इसमें क्रोमा के उपभोक्ता घरेलु उत्पादों की विशाल रेन्ज पर कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं। इस साल गर्मियां जल्दी शुरू होने की उम्मीद है, तपती गर्मी से निपटने के लिए घरों को तैयार करने करने का अवसर इस समर सेल में मिल रहा है।

क्रोमा के समर सेल में एयर कंडीशनर्स, रूम कूलर्स, रेफ्रिजरेटर्स और कई उत्पादों पर 45 प्रतिशत तक की भारी छूट पायी जा सकती है। क्रोमा में एयर कंडीशनर्स की विशाल श्रेणी प्रस्तुत की गयी है। 350 से ज्यादा एसी, 450 से ज्यादा रेफ्रिजरेटर्स में से उपभोक्ता अपनी पसंद और जरूरत के मुताबिक उत्पाद चुन सकते हैं, साथ ही एक्सचेंज और अपग्रेड लाभ, कैशबैक ऑफर्स और 18 महीनों तक के ईएमआई के विकल्प भी पाए जा सकते हैं।

क्रोमा में स्प्लिट एसी की कीमतें सिर्फ 27,990 रुपयों से आगे, रूम कूलर्स की कीमतें सिर्फ 5,990 रुपयों से आगे और क्रोमा फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर्स की कीमतें सिर्फ 21,990 रुपयों से आगे हैं। चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के सभी उत्पादों को क्रोमा के समर सेल में शामिल किया गया है। पुराने, छोटे रेफ्रिजरेटर को अपग्रेड करने के लिए बड़ा रेफ्रिजरेटर खरीदना चाहने वाले उपभोक्ताओं के लिए साइड-बाय-साइड 630 लीटर के कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर्स भी यहां हैं जिनकी कीमतें सिर्फ 64,990 रुपयों से आगे हैं। अपनी जरूरतों के मुताबिक सही उत्पाद चुनने के लिए उपभोक्ता क्रोमा के कर्मचारियों से विशेष सलाह भी ले सकते हैं।

इतनाही नहीं, क्रोमा के समर सेल में ज्यूसर मिक्सर ग्राइंडर, फैन और दूसरे उपकरणों पर भी इस समर सेल में अतुलनीय ऑफर्स दी जा रही हैं। गर्मियों से राहत पाने के लिए उपभोक्ताओं को सबसे बेहतरीन डील्स और आधुनिकतम प्रौद्योगिकी के लाभ दिलाने के लिए क्रोमा ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी हैं।

क्रोमा के मैजिकल समर सेल में उपभोक्ताओं को अप्लायंसेस की विशाल श्रेणी पर भारी डिस्काउंट दिए गए हैं। पिछले साल के उत्तर भारत के शहरों के हॉटेस्ट ट्रेंड्स की झलक हम इसमें देख सकते हैं। पिछले साल के क्रोमा के समर ट्रेंड्स के मुताबिक, बहुतांश एसी उपभोक्ताओं ने (59 प्रतिशत) 1.5 टन एसी का विकल्प चुना, जिनकी संख्या नयी दिल्ली में सबसे ज्यादा (75 प्रतिशत) थी, 6 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने, खास कर कोलकाता और गुडगाँव में 2 टन एसी को चुना। नयी दिल्ली में विंडो एसी सबसे ज्यादा (41 प्रतिशत) लोकप्रिय रहे। 300 लीटर की कम क्षमता वाले फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर्स नोएडा में (31 प्रतिशत ) सबसे ज्यादा खरीदे गए और मुंबई और नोएडा में 400 लीटर से ज्यादा के फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर सबसे ज्यादा (16 प्रतिशत) खरीदे गए। साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर्स में गुडगाँव सबसे आगे (8 प्रतिशत) रहा। आधे से भी ज्यादा रेफ्रिजरेटर्स कार्ड पेमेंट के जरिए खरीदे गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts