ईरानी छात्राओं पर केमिकल अटैक करने वालों को मिलेगी सजा-ए-मौत

सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने कहा- ये माफ करने वाला गुनाह नहीं

तेहरान,एंजेसी । ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने छात्राओं पर हो रहे केमिकल अटैक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है िक ईरानी छात्राओं पर केिमकल अटैक करने वालों को सजा-ए-मैात दी जाएगी। खामेनेई ने सोमवार को एक ट्री प्लांटिंग सेरेमनी में कहा- ये अपराध किसी भी तरह से माफ कर देने लायक नहीं है।

ईरान की ज्युडिशियरी के चीफ घोलाम हुसैन मोहसेनी ने भी वादा किया है कि इस तरह का गुनाह करने वालों को मौत की सजा दी जाएगी। कोर्ट इस मामले में जल्द सुनवाई करेगी।खामेनेई ने लोगों से कहा कि इस तरह का गुनाह करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। इन लोगों की वजह से पूरे समाज और मां-पिता के बीच डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि खामेनेई ने इस दौरान ये नहीं बताया कि ऐसा करने वाले लोग कौन हैं। खामेनेई ने अपने भाषण के दौरान ईरान की इंटेलिजेंस एजेंसी और लॉ इंफोर्समेंट को आदेश भी दिया है कि वो इस गुनाह में शामिल लोगों और ग्रुप्स का जल्द से जल्द पता लगाएं।

​​​​​​​ 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts