भूकंप के बाद बचाव की तैयारियों को मेरठ में परखा गया


मेरठ ।
भूकंप की दृष्टि से जोन चार में स्थित मेरठ में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की तैयारियों  को परखा गया। शहर के तीन स्थानों पर संभावित भूकंप और उसके बाद आपदा बचाव को ध्यान में रखकर माॅक ड्रिल की गयी।
 कैलाश प्रकाश स्टेिडयन में मेडिकल कैंप बनाया गया। जहां भूकंप के बाद विकास भवन की बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके लाया गया। कैंप में आपदा प्रबंधन की टीम ने घायलों को तुरंत उपचार िदया। विकास भवन से स्टेडियम  तक लगातार  पहुंच रही एंबुलेंस और उसके बचते सायरन को देखकर लोगों  के समझ में ही नहीं आया कि शहर में आखिर क्या हो रहा है। बाद में भूकंप के बाद राहत एवं बचाव कार्यों के लिए माॅक ड्रिल होने की सूचना पर लोगों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार सुबह नाै बजे से शुरू हुए इस मॉक ड्रिक में आपदा प्रबंधन में सारी फैसिलिटी प्रदान की गयी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts