तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला
बेटी पैदा होने और दहेज की मांग पूरी न होने पर करते थे मारपीट
मेरठ। थाना लिसाडी क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में एक महिला को उसक पति ने इस कारण तीन तलाक दे दिया कि उसने बेटी काे जन्म दिया। इतना ही नहीं उसकी नवजात बेटी को भी उससे छिन लिया । महिला ने पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जाकिर कॉलोनी निवासी हुस्न जहां की शादी 2 साल पहले इसी कॉलोनी के रहने वाले शादाब से हुई थी। महिला का आरोप है कि पति और ससुराल वाले कम दहेज लाने की बात कहते हुए महिला से मारपीट करते थे। उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। 11 दिसंबर 2022 को महिला ने एक बेटी को जन्म दिया तो ससुराल पक्ष के लोग महिला का और उत्पीड़न करने लगे।पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व ससुरालियों ने उसे कमरे में बंधक बनाते हुए भूखा रखा। किसी तरह बाहर निकल कर वह अपने मायके पहुंच गई। मामले की जानकारी परिवार वालों को दी। जिसके बाद महिला को समझाते हुए उसके मायके वालों ने उसे पति के साथ भेज दिया।
हुस्न जहां का आरोप है कि पति और उसके परिवार के लोग समझौते के बाद भी उसके साथ मारपीट करते थे। आए दिन उसका उत्पीड़न किया जा रहा था। पति ने बुधवार को अपने परिजनों के साथ महिला की जमकर पिटाई की। इसके बाद तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। उसकी नवजात बेटी को उससे छीन लिया। ससुराल वाले बेटी पैदा होने से गुस्से में थे। वह उसकी हत्या कर सकते हैं।
थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट कुलदीप सिंह का कहना है कि पीड़िता ने तीन तलाक और मारपीट की तहरीर दी है। जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment