राधा गोविंद इंजीनियरिंग कालिज में निशुल्क टैबलेट वितरण

मेरठ 29 मार्च । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन डिजीशक्ति के अर्न्तगत आज स्थानीय राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज में अध्यन्न्तरत एम.बी.ए. तथा एम.सी.ए. कोर्स के छात्र-छात्राओं को डिलीटल एमपावरमेंट मिशन के अर्न्तगत निशुल्क टैबलेट वितरण किये गये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि के रुप में भाजपा कार्यकारणी महानगर के सदस्य अमित गर्ग ;मूर्तीद्धने सभी विद्यार्थीयों को टैबलेट वितरण किये। इस अवसर पर अमित गर्ग ने कहॉ कि टैक्नालाजी के इस युग में डेटा ही प्रधान है। सभी विद्यार्थी टैबलेट का सही उपयोग कर देश को आगे बढाने में सहयोग करें। उन्होने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री माननीय  मुख्यतः एम.सी.ए. तथा एम.बी.ए. सें अभी सक्सैना, अमन कुमार गुप्ता, अंजली शर्मा, अकुश त्यागी, अंशु त्यागी, जीसान अहमद, फहीम अहमद, करण मागलिंक, कशिश त्यागी, कौशल, मनीष कुमार त्यागी, दानिष अली, नौशाद सलमानी, नजरे इनायत, निमरा मिर्जा तथा सलमान खान आदि विद्यार्थीयों के चैहरे टैबलेट पा कर खिल गये। इस अवसर पर कालिज के निदेशक डा. पी.के. सिंह, दुष्यतं त्यागी, सदीप कुमार, संजीव गोयल, अजंली, आशीष तथा प्रेस प्रवक्ता डा. अमित शर्मा उपस्थित रहे। कार्यकम्र का सफल संचालन डा. रिजु पवांर ने किया।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts