विश्वविद्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

 मेरठ । अंतर  छात्रावास कंपटीशन 2023 का शुभारंभ आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय खेल परिसर में अंतर छात्रावास कंपटीशन के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें विश्वविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉक्टर जी एस रोहेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर रूपनारायण जीके नेतृत्व में क्रीडा प्रतियोगिता के समन्वयक इंजीनियर अंकित सिसोदिया जो केपी छात्रावास के सहायक वार्डन भी हैं ने निर्धारित शेड्यूल के आधार पर मैच कराए जिनका विवरण निम्न है उक्त प्रतियोगिता में छात्रावास के रेजिडेंट्स ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया प्रोफेसर रूपनारायण ने अपने अभिभाषण में छात्र छात्राओं को खेल व स्वस्थ प्रतियोगिता का पाठ पढ़ाया।

पहला मैच एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास और आरके सिंह छात्रावास के बीच हुआ जिसमें एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास विजयी रहा। दूसरा मैच महाराणा प्रताप छात्रावास और पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास के बीच हुआ जिसमें महाराणा प्रताप छात्रावास विजय रहा। वही तीसरा मैच एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास और आरके सिंह छात्रावास के बीच हुआ जिसमें एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास विजय रहा। चौथा मैच एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास तथा बी आर अंबेडकर छात्रावास के बीच हुआ जिसमें एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास विजई रहा पांचवा मैच कैलाश प्रकाश छात्रावास तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास के बीच हुआ जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास विजई रहा जबकि छटा मैच आरके सिंह छात्रावास और महाराणा प्रताप छात्रावास के बीच हुआ जिसमें आरके सिंह छात्रावास विजेता सातवां और अंतिम मैच महाराणा प्रताप छात्रावास और आरके सिंह छात्रावास के बीच हुआ जिसमें महाराणा प्रताप छात्रावास विजयी रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts