पीडब्ल्यूडी और डाकघर भी आगे आए क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए

अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान जनपद में 50 क्षय रोगी गोद लिए गए

भारत विकास परिषद सृजन और चार फार्मासिस्ट भी बने निक्षय मित्र

 

हापुड़, 16 मार्च, 2023 राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जनपद आगमन से पूर्व उनकी प्रेरणा से शुरू हुआ क्षय रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम सफल हो रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया- जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में शत-प्रतिशत क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार प्रदान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को जनपद में 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार प्रदान किया गया। निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के साथ पुष्टाहार उपलब्ध कराने वालों में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. संजीव कुमार और जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सतेंद्र कुमार भी शामिल हो गए हैं।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और मुख्य डाकघर पुण्य के इस कार्य के लिए आगे आए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रगढ़ रोडहापुड़ पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश खत्री की उपस्थिति में पीडब्ल्यूडी की ओर से 10 और मुख्य डाकघर की ओर से चार क्षय रोगियों को गोद लिया गया है। भारत विकास परिषद सृजन की ओर से मोहित अग्रवाल ने सीएचसी पर 10 क्षय रोगियों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया और उपचार जारी रहने तक भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के साथ ही हर माह पुष्टाहार उपलब्ध कराते रहने का जिम्मा उठाया।

डीआईओ डा. संजीव कुमार ने पांच और डीएमओ सतेंद्र कुमार ने दो क्षय रोगियों को गोद लिया है। इसी क्रम में फार्मासिस्ट नीरज मलिकहरि गोपालअनुज त्यागी और नीरज सैनी ने निक्षय मित्र बनकर दो-दो क्षय रोगियों को गोद लिया है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - गढ़मुक्तेश्वर पर भी 11 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है। 

जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया - समाज के गणमान्य व्यक्तियों से इस संबंध में लगातार संपर्क किया जा रहा हैजल्द ही कुछ और निक्षय मित्र बनेंगे। उन्होंने बताया टीबी का उपचार थोड़ा लंबा चलता है लेकिन रोगी पूरी तरह ठीक हो जाता है। इतने लंबे उपचार के दौरान कई रोगी हिम्मत हारने लगते हैं और दवा छोड़ बैठते हैंलेकिन ऐसा नहीं करना है। शत-प्रतिशत क्षय रोगियों को निक्षय मित्र उपलब्ध कराकर क्षय रोगियों को हौसला देने का प्रयास किया जा रहा है और इस प्रयास के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts