प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस मनाया, मरीजों को दी गईं दवा 

पीएचसी गिरधारी नगर पर सांसद भोला सिंह ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

बुलंदशहर, 7 मार्च 2023। जनपद के शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर प्रधानमंत्री जनऔषधि दिवस मनाया गया। मंगलवार को प्रधानमंत्री जनऔषधि दिवस पर डायबिटीज (शुगर) और बीपी के मरीजों को नि:शुल्क दवा प्रदान की गयीं। कार्यक्रम का शुभारंभ बुलंदशहर के सांसद डॉ भोला सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन से अधिक मरीजों को दवा प्रदान की गई। उसी दौरान नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट मोबाइल फोन भी प्रदान किये गए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरधारी नगर पर मंगलवार को पांचवां प्रधानमंत्री जनऔषधि दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद डॉ. भोला सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र से आए दो दर्जन से अधिक शुगर, बीपी सहित अन्य बीमारियों के मरीजों को जांच के उपरांत नि:शुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई। सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा - सभी लोग सरकार की योजनाओं का लाभ लें। जिन आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं। वह अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र अथवा स्वास्थ्य केंद्र पर  जाकर अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लें। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के उपचार का प्रावधान है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.प्रवीण चंद्रा, शहरी टीकाकरण अधिकारी डा. कमलेन्द्र भारद्वाज, सुधीर शर्मा फार्मासिस्ट, इंद्रभूषण श्रीवास्तव कार्यक्रम प्रबंधक पीएसआई इंडिया, किरनपाल डीसीएए आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts