शहीद  ए आजम भगत सिंह को समर्पित रोजगार सृजन केंद्र समर्पण समारोह  सम्पन्न


संचार तरंग के माध्यम से जुड़े कार्यकर्ताओं का अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल ने किया मार्गदर्शन

जालंधर, 23 मार्च - स्वदेशी जागरण मंच और देश के करीब 15 राष्ट्रवादी संगठनों द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी  स्वावलंभी भारत अभियान के अंतर्गत आज शहीद  ए आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस को समर्पित रोजगार सृजन केंद्र समर्पण समारोह  का आयोजन किया गया। जालंधर महानगर संयोजक स्वदेशी जागरण मंच आकाश राठौर के नेतृत्व में भगत सिंह चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर सामूहिक माल्यार्पण कर  श्रद्धा सुमन भेंट किए। इसके बाद संचार तरंग के माध्यम से जुड़े कार्यकर्ताओं का अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल, सह संगठक सतीश कुमार व डॉ भूपिंदर सिंह राठौर ने मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि भारत में 700 से अधिक रोजगार सृजन केंद्र स्थापित करने के लक्ष्य में से करीब 430 जिला केंद्र स्थापित हो चुके है जिनका मुख्य उद्देश्य युवाओं , विद्यार्थियों को नौकरियों के पीछे भागने के बजाय उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उनको इसके लिए वांच्छित यथासंभव सहायता करना, बैंको, सरकारी योजनाओं और सब्सिडियों का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना है। 
इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक आकाश राठौर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक डॉ सतीश शर्मा, लघु उद्योग भारती पंजाब के उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा, सुरिन्द्र आनंद (सी. ए), विमल शर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब के सचिव आदित्य तकियार, पूर्व उपाध्यक्ष जिला भाजपा प्रवीण हांडा, साहिल मोईन, राजीव कुमार (सहकार भारती),  मोहित भनोट (युथ  फॉर स्वदेशी), देवकी नंदन ठुकराल, गुरप्रीत सिंह ( राष्ट्रीय सिख संगत), प्रवीण ठाकुर, तुषार भगत, वृषभ आनंद ,नरेश दीवान व अन्य ने स्वावलंभी भारत अभियान सबंधी विस्तृत चर्चा की।

कैप्शन- शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महानगर संयोजक आकाश राठौर व अन्य गणमान्य, दाँए संचार तरंग के माध्यम से चर्चा करते हुए सुरिंदर आनंद, विक्रांत शर्मा, प्रवीण हांडा व अन्य सबसे दाँए अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल मार्गदर्शन करते हुए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts