आयुक्त सभागार में संपन्न हुई मण्डल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक


मेरठ । सोमवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग मेरठ द्वारा उपस्थित अधिकारियों, उद्यमी संगठनों के पदाधिकारियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया गया। तदोपरांत आयुक्त की अनुमति से बैठक प्रारम्भ की गई।

तत्पश्चात एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री राजकुमार शर्मा, लघु उद्योग भारती तथा अन्य औद्योगिक संगठनों द्वारा जनपद में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने पर विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त उद्योग मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मेरठ के ग्राम इटैहरा में औद्योगिक क्षेत्र का सर्वे यूपीसीडा, एमडीए, उद्योग विभाग एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अवगत कराया गया कि ग्राम इटैहरा की 600 बीघा भूमि है जिसमें 400 बीघा भूमि पर प्रशासन द्वारा प्रयास कर इसे औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने की सम्भावना है।
 आयुक्त द्वारा यूपीसीडा को जिला प्रशासन से उक्त भूमि को औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा विकास प्राधिकरण में भूखण्ड के ट्रांसफर वाले प्रकरणों पर स्टाम्प शुल्क छूट प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश के लिए प्रकरण शासन को संदर्भित है अतः इस स्तर से प्रकरण को ड्राप करने के निर्देश दिए गए।
 बैठक में एनएचएआई एवं आरआरटीसी संबंधी प्रकरणों पर आयुक्त द्वारा सांय आहूत एनएचएआई अधिकारियों की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उद्योग पुरम में स्थित पानी की टंकी के संबंध में निर्देश दिए गए कि यूपीसीडा उक्त टंकी की कार्यशीलता की जांच कर अग्रिम कार्यवाही करें। बैठक का संचालन श्री दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा किया
 
 दीपेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित अधिकारीगण एवं उद्यमी संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान कर बैठक का समापन किया गया।इस अवसर पर  सचिव, मेरठ विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, मेरठ/गाजियाबाद, सहायक आयुक्त स्टाम्प, मेरठ, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, मेरठ व गाजियाबाद, उपायुक्त उद्योग, गाजियाबाद, हापुड़, सहायक आयुक्त उद्योग, गौतमबुद्ध नगर, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग, मुख्य अभियंता, जी0डी0ए0, गाजियाबाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मेरठ आदि तथा औद्योगिक संगठनों से राजकुमार शर्मा, जनरल सेक्रेटरी, लद्यु उद्योग भारती, श्री सुमनेश अग्रवाल, अध्यक्ष आईआईए,  रविन्द्र ऐलन, अध्यक्ष मिडफो,  गिरीश कुमार, सचिव, मिडफो,  कमल ठाकुर, महामंत्री विश्वकर्मा इण्ड0 एस्टेट, श्री अंकित अग्रवाल, आर्किटेक्ट व अन्य उद्यमीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts