अब विदेशी वकील भी कर सकेंगे भारत में कानून की प्रैक्टिस

 बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने दी अनुमति
नई दिल्ली (एजेंसी)।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने विदेशी वकीलों और विधि कंपनियों को विदेशी कानून, अंतरराष्ट्रीय कानूनी मुद्दों और मध्यस्थता मामलों जैसे क्षेत्रों में प्रैक्टिस करने की अनुमति देने का फैसला किया है।  
बीसीआई ने भारत में 'विदेशी वकीलों और विदेशी विधि फर्मों के पंजीकरण और विनियमन के लिए भारतीय विधिक परिषद नियम, 2022' को अधिसूचित किया है। बीसीआई ने कहा, इस मुद्दे पर फैसला लेने का वक्त आ गया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया का मानना है कि विदेशी कानून के अभ्यास के क्षेत्र में विदेशी विदेशी वकीलों के लिए भारत में प्रैक्टिस को खोलने से गैर-मुकदमे वाले मामलों में अंतरराष्ट्रीय कानूनी मुद्दे और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता मामलों में भारत के वकीलों के लाभ के लिए भारत में कानूनी पेशे/डोमेन को विकसित करने में मदद मिलेगी।'
बीसीआई ने कहा कि यह नियम अवरोधों को हटाएगा और इससे वह अच्छी तरह से नियंत्रित और विनियमित होगा और यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि यह भारत और विदेशों के वकीलों के लिए पारस्परिक रूप से फायदेमंद है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts