नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार!

 पिछले 24 घंटों में मिले 1,890 नए मामले
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में लगातार पांचवे दिन कोरोना के हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
कोरोना की बढ़ता रफ्तार ने लोगों के मन में फिर से भयावह की स्थिति पैदा कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोनावायरस संक्रमण के नए आंकड़े जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,890 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह पिछले 149 दिन में सबसे अधिक मामले हैं. आज जारी किए गए आंकड़ों से कोरोना के एक्टिव केस में भी इजाफा हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के एक्टिव केस 9,433 पहुंच गए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 1,051 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। भारत में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 41 लाख 63 हजार 883 पहुंच गई है। इसी के साथ भारत में कोरोना की रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts