शोभित विवि में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का रहा दबदबा

मेरठ।   शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में स्कॉट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय  T-20 मैच सीरीज का फाइनल मैच खेला गया। जिसमे शोभित विश्वविद्यालय मेरठ की टीम शोभित राइजिंग स्टार एवं एस आर क्रिकेट क्लब मुज्जफरनगर के बीच हुआ। 
मैच की शुरुवात विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफ् जयानंद ने टॉस उछल कर की। टॉस जीत कर  शोभित राइजिंग स्टार के कप्तान सागर पंचाल ने  पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए शोभित राइजिंग स्टार की टीम ने 7 विकेट पर 134 रनो का लक्ष्य दिया। जिसमे प्रिंस दुबे ने 61 बाल मे शनदार नाबाद 59 बनाये जिसमे उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे । एस आर क्रिकेट क्लब की तरफ से कप्तान गजाली ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में एस आर क्रिकेट क्लब ने 15 ओवरों में  4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमे कप्तान गजाली ने शुरू से आते ही 37 बालों पर 68 रनो की तूफानी पारी खेलकर जीत तक ला खडा कर दिया अंत में विकेट कीपर बल्लेबाज विपिन ने चौका लगाकर फाइनल मैच आपने नाम कर लिया। मैन ऑफ दा मैच कप्तान गजाली रहे। वही आज पहले 2 मैच के मैन ऑफ दा मैच अब्दुल अहद को दिया गया जिन्होंने अपने आल राउंड प्रदर्शन से सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई। प्लेयर ऑफ दा सीरीज गजाली रहे जिन्हीने 3 मैच की सीरीज में 5 विकेट लेकर 120 रन बनाये। आज समापन समारोह में  प्रति कुलपति  , डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग प्रो विनोद कुमार त्यागी, निदेशक प्रमोद कुमार गोयल , स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ अरुण कुमार सिंह तथा टूर्नामेंट के संयोजक शमशाद हुसैन ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए विजेता टीम को बधाई दी और दूसरी टीम का उत्साह वर्धन किया। उसके साथ सभी खिलाडियों को सर्टिफिकेट वितरित किये। टूर्नामेंट को सफल बनाने में कुलसचिव डॉ गणेश भरद्वाज, डॉ अनिल कुमार निषाद , मोहम्मद आमिर, डॉ अभिषेक डबास, राजकिशोर सिंह, दीपक गोयल का अहम योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts