आय से अधिक संपत्ति का मामला

 सीआरपीएफ कमांडेंट के खिलाफ मुकदमा
 सीबीआई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कमांडेंट के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इस मामले में लखनऊ, नोएडा, मिर्जापुर और दिल्ली सहित चार स्थानों पर तलाशी ली गई। बयान में कहा गया है कि तलाशी के दौरान रांची, वाराणसी, नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे में 4.6 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों में निवेश, 1.02 करोड़ रुपए की जमा राशि, आरोपी, परिवार के सदस्यों और उनके द्वारा नियंत्रित कंपनियों के बैंक खाते में 6.18 करोड़ रुपये के पैसे का लेनदेन और गहनों, करोड़ों के शेयरों की खरीद सहित चल/अचल संपत्तियों के अधिग्रहण से संबंधित विभिन्न दस्तावेज मिले हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts