समाज के हर वर्ग को मिले न्यायः बृजेश मणि त्रिपाठी

 अधिवक्ता परिषद ब्रज मेरठ इकाई का नव संवत्सर कार्यक्रम

मेरठ। अधिवक्ता परिषद ब्रज मेरठ इकाई का नव संवत्सर कार्यक्रम पंडित नारायण सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज बृजेश मणि त्रिपाठी व मुख्य वक्ता सुरेंद्र सिंह सिरोही रहे।
कार्यक्रम का आरंभ वंदे मातरम से आरती बंसल व वन्दना सिंह द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। मुख्य वक्ता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारे समस्त कार्य को पंचांग के द्वारा देखकर ही किया जाता रहा है। नव संवत्सर का 1 दिन नियत होता है जो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को होता है। उस दिन भारतवर्ष के अनेक प्रदेशों में इसको अलग-अलग रूप में मनाया जाता है। हमारा समाज काल गणनाओं पर आधारित है जबकि अंग्रेजी नववर्ष का कोई स्वयं का अस्तित्व नहीं है।
इस मौके पर मुख्य वक्ता अपर जिला जज बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता परिषद अपने ध्येय वाक्य न्याय: मम धर्म को पूर्ण करने के लिए सतत प्रयासरत है। अधिवक्ता व जज दोनों को मिलकर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए कार्य करने चाहिए तभी समाज में प्रत्येक वर्ग को न्याय मिल सके। दोनों मिलकर समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने में संयुक्त भूमिका निभानी होगी।
अधिवक्ता परिषद का परिचय कराते हुए सुरेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि किस प्रकार अधिवक्ता परिषद अपने चारों आयामों को सफतापूर्वक प्रत्यक्ष रूप से प्रभावी बनाने के लिए संकल्पित है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार त्यागी और मंच का संचालन महामंत्री पराग गर्ग ने किया। कार्यक्रम में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर पाल शर्मा, महामंत्री विनोद चौधरी चौधरी, चौ. नरेंद्रपाल सिंह, पदम सिंह, मनवीर, मेहर पाल, राकेश, शुचि शर्मा, मोहित त्यागी, मोहित पुंडीर, विक्रम, पूनम, स्पर्श, अनमोल, झम्मन सिंह, सुभाष दत्त, पुष्पेंद्र त्यागी, सतीश चौधरी, भूपेंद्र, सर्वेश शर्मा, मुकेश त्यागी, वीर सिंह भड़ाना सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts