मेरठ की शान व गौरव नौचंदी मेला एक प्रांतीय मेला-जिलाधिकारी

 DM की अध्यक्षता में नौचंदी मेले की तैयारियों के संबंध में आहूत हुयी बैठक

DM  ने नौचंदी मेले के संबंध में गठित की विभिन्न उप समितियां

मेरठ ।कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में नौचंदी मेला आयोजन के संबंध में मेला समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नौचंदी मेला एक प्रांतीय मेला है। यह मेरठ की शान व गौरव है, इसलिए नौचंदी मेले को उत्साहपूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। उन्होने अधिकारियो को मेले की तैयारियां जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होने बताया कि इस वर्ष नौचंदी मेले का आयोजन नगर निगम द्वारा पूरी भव्यता एवं मेले की गरिमा के तहत कराया जायेगा। उन्होने बताया कि नौचंदी मेला का उद्घाटन 19 मार्च 2023 को किया जायेगा।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ठेका संपादन समिति, निर्माण कार्य सत्यापन समिति, दुकान आवंटन समिति, स्मारिका समिति, कार्यालय व्यवस्था समिति, शांति सुरक्षा समिति, पेयजल, शौचालय एवं सफाई व्यवस्था समिति, मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, आमंत्रण समिति सहित विभिन्न समितियों के नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी को निर्देशित किया कि दिये गये दायित्व के अनुरूप कार्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि पटेल मंडप में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का रोस्टर तैयार करते हुये तैयारी सुनिश्चित करें तथा पटेल मंडप एवं मेला स्थल की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, पेयजल व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढ़ग से कराते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts