कोरोना ने फिर पकडी रफ्तार 

बीते 24 घंटों में आए 1590 मामले, 6 की मौ
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 1590 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6 लोगों की कोरोना से दुखद मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 8601 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण की दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 910 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.79 प्रतिशत है। इसी अवधि में 119560 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 9497 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.65 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts