विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने खत्म किया धरना 

विधायक के हस्तक्षेप के बाद संविदा कर्मी के परिजनों को मिली आर्थिक मदद

मृतक संविदा कर्मी के परिजनों हर संभव मदद का भरोसा

बुलंदशहर : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मी की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों सहित ग्रामीणों सलेमपुर बिजली घर पर खूब जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। उसी दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर संविदा कर्मी के परिजनों को आर्थिक मदद भी दिलाई है। 

बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर निवासी संविदा कर्मी राजेंद्र गुप्ता उर्फ राजन की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। संविदा कर्मी की मौत के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों ने सलेमपुर बिजली घर का घेराव कर लिया। जहां परिजनों सहित ग्रामीणों ने बिजली घर पर खूब जमकर हंगामा किया। परिजनों ने बिजली घर पर संविदा कर्मी का शव रखकर ₹5 लाख की आर्थिक सहायता, परिजन को नौकरी सहित 5 लाख का कृषक दुर्घटना बीमा की मांग करते हुए खूब जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। उसी दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर संविदा कर्मी को तत्काल प्रभाव से मृतक की पत्नी के बैंक खाते में ₹50 लाख रुपए भिजवाए। जहां परिजनों को अन्य मदद का भरोसा दिया गया है। शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने कहा मृतक संविदा कर्मी के परिजनों को प्रशासन स्तर से मदद कराई जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम अरविंद कुमार सिंह, सीओ विक्रम सिंह, अधिशाषी अधिकारी तृतीय (विद्युत) समेत हजारों की संख्या में कृषक, कामगार, मजदूर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts