मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक का फोन हैक, फेसबुक पर मांगे जा रहे है रुपये

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक का फोन हैक कर लिया गया है। उनके फेसबुक अकाउंट से फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे है।

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने बताया आज किसी हैकर ने उनका फोन हैक कर लिया है। और उसके बाद उनके नाम से एक फर्जी आईडी बना दी गई है और उनके नाम से लोगों से रुपये मांगे जा रहे है। उन्होंने बताया कि उनके फोन से करीब 5 हजार मोबाइल नंबर निकाल लिए गए है। जिसके बाद साइबर ठगों ने फेसबुक और वाट्सअप के माध्यम से दर्जनों करीबियों से 25-25 हजार रुपयों की मांग की है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति इस ठग के बहकावे में ना आए। उन्होंने बताया कि उन्होंने सीओ सिटी और पुलिस को इस संबंध में बता दिया है और साइबर सेल को भी लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts