शादी का झांसा देकर महिला अधिवक्ता से वकील ने किया दुष्कर्म, कचहरी में बुलाकर जिंदा जलाने का प्रयास


मेरठ। ब्रहस्पतिवार की सुबह कचहरी परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला अधिवक्ता ने रोते-बिलखते हुए कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील पर अपने कपड़े फाड़ने और खुद को जिंदा जलाने की कोशिश करने का आरोप लगा दिया। पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में घटना की तहरीर दी है। दरअसल, महिला अधिवक्ता का कहना है कि वर्ष 2011 में एलएलबी की पढ़ाई के दौरान

उसकी मुलाकात राहुल नाम के एक एडवोकेट से हुई थी। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर राहुल लगातार नशे की गोलियां देकर उसके साथ गलत काम करता रहा। बाद में शादी के वादे से मुकर गया । जिस पर महिला ने राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि ब्रहस्पतिवार को आरोपी अधिवक्ता ने उसे समझौते की बातचीत के लिए अपने चेंबर पर बुलाया था। जहां आरोपी और उसके

साथियों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले । इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। वकील के चेंबर से चीखती-चिल्लाती बाहर निकली महिला ने कचहरी में जमकर हंगामा किया। इसके बाद वह अपनी साथी अधिवक्ता के साथ सिविल लाइन थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts