आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलिज के बीटेक छात्रों ने जीती चल वैजयंती ट्राॅफी
- रघुनाथ गल्र्स (पोस्ट ग्रेजुएट) काॅलेज में हुई अन्तर्विश्वविद्यालय वाद-विवाद प्रतियागिता
मेरठ। रघुनाथ गल्र्स (पोस्ट ग्रेजुएट) काॅलेज में आयोजित अन्तर्विश्वविद्यालय वाद-विवाद प्रतियागिता में आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों ने जीत का परचम लहराया। कम्पयूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के विद्यार्थी प्रिवा सिंह एवं वासु सिंघल ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर डाॅ0 विमलापुरी चल वैजयंती ट्राॅफी जीती। आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलिज के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया। आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डाॅ0 संजीव माहेश्वरी जी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में विभागाध्यक्ष राजीव शर्मा का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment