प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना :

जनपद में एक लाख से अधिक महिलाएं ले चुकी हैं योजना का लाभ

-          रजापुर ब्लॉक सबसे आगे, 119 प्रतिशत लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला

 


गाजियाबाद, 06 फरवरी, 2023। जनवरी-2017 को शुरू हुई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) को छह वर्ष पूरे हो गए हैं। जनपद में छह वर्षों में करीब एक लाख महिलाओं ने योजना का लाभ लिया है। जनवरी-2023 का आंकड़ा भी जोड़ दिया जाए तो अब तक जनपद में योजना का लाभ प्राप्त करने वाली लाभार्थियों की संख्या 1,03 लाख हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया योजना का लाभ देने के मामले में रजापुर ब्लॉक सबसे आगे रहायहां छह वर्षों के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष 119 प्रतिशत लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला। दूसरे नंबर पर मुरादनगर ब्लॉक में 110 प्रतिशत लाभार्थियों ने योजना लाभ उठाया।

सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया - भोजपुर ब्लॉक में छह वर्षों में लक्ष्य के सापेक्ष 103 प्रतिशतलोनी ब्लॉक में 90 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 89 प्रतिशत लक्ष्य के साथ 77943 लाभार्थियों ने योजना का लाभ प्राप्त किया। लोनी ब्लॉक में यह संख्या 4607, भोजपुर ब्लॉक में 6238, मुरादनगर ब्लॉक में 4849 और रजापुर ब्लॉक में 6858 रही। सीएमओ ने बताया- केवल जनवरी-2023 के दौरान जनपद में योजना की लाभार्थियों में 2900 की वृद्धि हुई और लाभार्थियों का आंकड़ा बढ़कर 1,03395 पर पहुंच गया। जनवरी माह के दौरान भोजपुर ब्लॉक में 208, लोनी ब्लॉक में 96, मुरादनगर ब्लॉक में 109, रजापुर ब्लॉक में 96 और शहरी क्षेत्र में 2391 अतिरिक्त लाभार्थियों को योजना लाभ मिला। 

--------

 

विकास योजनाओं में शामिल हुई पीएमएमवीवाई

सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया - प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) को अब विकास योजनाओं में शामिल कर लिया गया है। इस योजना में अब धन की कोई कमी होगी और इस योजना के क्रियान्वयन पर मुख्यमंत्री कार्यालय सीधे नजर रखेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से नामित नोडल अधिकारी योजना की निगरानी करेंगे। यह योजना मां और शिशु के पोषण व आहार से संबंधित हैइसलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हर महीने समीक्षा के साथ ही योजना की प्रगति रिपोर्ट सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के अंतर्गत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी फीड की जाएगी। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला व माताओं को तीन किश्तों में पांच हजार रुपए दिए जाते हैं। यह राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है।

------

किसे मिलता है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ

सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया - सभी गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ले सकती हैं। योजना का लाभ पाने के लिए महिला की उम्र 19 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा सरकारी कर्मचारीकिसी अन्य कानून से लाभ पा रही प्राइवेट कर्मचारी को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है। सरकारी कर्मचारी की सेवाशर्तों में वेतन सहित मातृत्व अवकाश जैसे लाभ पहले से ही जुड़े होते हैं जबकि प्राइवेट संस्थान में काम करने वाली महिला अगर किसी अन्य कानून के तहत मातृत्व लाभ की सुविधा प्राप्त कर रही है तो वह भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त नहीं कर सकती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंगनबाड़ी सहायिका और आशा कार्यकर्ता इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

-------

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

ऑनलाइन आवेदन के लिए लाभार्थी जब www. Pmmvy-cas.nic.in  पर लॉगिन करेंगे तो उनके मोबाइल फोन पर ओटीपी आयेगासाइट पर ओटीपी डालकर संबंधित फार्म भर कर आवेदन किया जा सकता है। कोई लाभार्थी ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो वह ब्लाक स्तर परसंबंधित कार्यालय अथवा आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts