अभिनंदन समारोह के साथ राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा का मेरठ में समापन

 मेरठ-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ‘अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन - SEIL (सील)’ के अंतर्गत 'राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2023' में पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले छात्र-छात्राओ के लिए आइ. आइ. एम. टी. विश्वविद्यालय, गंगानगर में नागरिक अभिनंदन समारोहआयोजित किया गया, जिसमे कैबिनेट मंत्री उ.प्र. सरकार  धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि रहे एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री  कमल नयन जी की विशेष उपस्थिति रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ नगर निगम के पूर्व महापुर श्री हरिकांत अहलूवालिया जी ने की। स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र वीर चिकारा  रहे एव, स्वागत समिति महामंत्री डॉ मयंक अग्रवाल  रहे, एवं शहर के गणमान्य नागरिक एवं मेजबान परिवार उपस्थित रहे।


इस अवसर पर मुख्य वक्ता  कमल नयन  ने बताया की, “वर्ष 1966 से पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं को शेष भारत से परिचय कराने के उद्देश्य से अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन SEIL की शुरुआत हुई, इस यात्रा का उद्देश्य केवल पर्यटन मात्र नहीं, बल्कि यह भारत के बंधुभाव स्थापित करने की यात्रा है, उन्होंने बताया कैसे SEIL यात्रा में आये हुए श्री गेगांग अपांग बाद में अरुणाचल के सफल मुख्यमंत्री बने । श्री कावांग लेगो डॉक्टर बनके अपने मेजबान परिवार के नाम पर पासीघाट में ताम्बे क्लीनिक स्थापना किया, और कैसे नागालैंड के निनिनेरो राज्य स्कूल बोर्ड के चेयरमैन बने और सोपू अंगमय नागालैंड के सफल ऑफिसर बने”


कैबिनेट मंत्री उ.प्र. सरकार मा. श्री धर्मपाल सिंह जी ने बाते की, “पूर्वोत्तर और भारत के बाकी राज्यों के बीच मन की दूरी को समाप्त कर हृदय को हृदय से जोड़ने में SEIL यात्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य किया है। SEIL यात्रा सुदूर सीमावर्ती छात्र - छात्राओं को भारत के बाकी भागों के निवासियों के साथ मिलने का अवसर प्रदान करता है”


गुवाहाटी से चली यह राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा दिनांक 3 फरवरी को मेरठ में पहुंची थी, SEIL प्रतिनिधि दल ने चौ. चरण सिंह विवि, अखबारों के मुद्रणालय, क्रिकेट बैट फैक्ट्री, बाबा औघड़नाथ मंदिर, प्राचीन पांडेश्वर मंदिर, कर्ण मंदिर, सिद्ध पीठ शांति देवी मंदिर में दर्शन किए एवं जम्मू दीप, कैलाश पर्वत आदि स्थलों को भ्रमण किया ।


प्रतिनिधि यहाँ के स्थानीय परिवारों में रहे, इस क्षेत्र के एवं भोजन, पहनावा, भाषा, बोली एवं संस्कृति का अनुभव किया, नागरिक अभिनंदन समारोह में जब प्रतिनिधियों को अपना वक्तव्य रखने का मौका मिला तो वह भावुक हो उठे और नम आँखों से बताया कैसे उनके मेजबान परिवारों ने उन्हे अपने बच्चों की तरह ही स्नेह दिया एवं ध्यान रखा।


नागरिक अभिनंदन समारोह पूर्ण होने के बाद प्रतिनिधि दल अपनी यात्रा के अगले पड़ाव जम्मू के लिए रवाना किया, जहा मज़बान परिवार और प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को नम आँखों से विदा किया।


मुख्य रूप से मे पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मनोज नीखरा जी, प्रान्त संगठन मंत्री श्री महेश राठौर जी, प्रान्त सह संगठन मंत्री श्री तरुण सिंह जी, SEIL संयोजक श्री हंस चौधरी जी, श्री राहुल विकल, अभिषेक मौर्य, हर्ष गोयल, श्री पुनीत अग्रवाल, डॉ जूही अग्रवाल, डॉ अंशु शर्मा, प्रज्ज्वल चौहान, सचिन उपाध्याय, आर्यन प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts