सीएम योगी का प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा
लखनऊ में किया वीएफएस ग्लोबल वीजा सेंटर का उद्घाटनलखनऊ (एजेंसी)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्घाटन किया है। इस सेंटर के शुरू होने से विदेश जाने वालों को वीजा के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी। 9 फरवरी से ये सेंटर सेवा देना शुरू कर देगा।
इस सेंटर का उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी ने कहा, अब वीजा से जुड़ी सारी सुविधाएं लखनऊ में ही मिलेंगी। वीजा आवेदन की प्रक्रिया भी आसान की जाएगी। 9 फरवरी से 10 देशों के लिए लखनऊ से इस सेंटर से वीजा देने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
इन देशों के लिए सेंटर से शुरू होगा एप्लीकेशन
लखनऊ में खोले गए इस वीएफएस ग्लोबल वीजा सेंटर से इटली, सऊदी अरब, हंगरी, जर्मनी, नीदरलैंड, क्रोएशिया, ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड के वीजा एप्लीकेशन स्वीकार होगे।
उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी तक वीजा के लिए दिल्ली जाना होता था। इस सेंटर के उद्घाटन से वीजा के लिए लोगों को अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी।
गौरतलब है कि देश के अलग-अलग शहरों में अब तक कुल 17 ग्लोबल वीएफएस वीजा सेंटर खोले जा चुके हैं। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पहले ग्लोबल वीएफएस वीजा सेंटर का उद्घाटन किया गया है। जिसे मिलाकर अब देश में कुल 18 ग्लोबल वीएफएस वीजा सेंटर हो गए हैं।
--------------
No comments:
Post a Comment