आवभगत से अभिभूत हुए पूर्वोत्तर के छात्र
मेरठ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर.राज्य छात्र जीवन दर्शन सील के अंतर्गत राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2023 में पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले सभी छात्र- छात्राओं का चौ. चरण सिंह विवि के मुख्य द्वार पर भव्य स्वागत किया गया । सील डेलीगकेशन ने इतिहास विभाग में पुरातत्व संग्रहालय का भ्रमण किया, विधि विभाग में मूट कोर्ट का अनुभव व शारीरिक शिक्षा विभाग के स्टेडियम एवं जिम का भ्रमण किया ।
सभी प्रतिनिधि यहाँ के स्थानीय परिवारों में रह कर सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति की एकता का अनुभव कर रहे है । 27 छात्र.छात्राएं मेरठ के विभिन्न 16 परिवारों में रुके है । दूसरे दिन द्वितीय दिवस छात्र.छात्राओं ने विश्वविद्यालय भ्रमण किया एवं छात्रों के साथ संवाद किया, अखबार के मुद्रणालय का भ्रमण किया, जहां छात्र.छात्राओं ने अखबार छापने की प्रक्रिया, सम्पादन एवं अन्य संबंधित अनुभव ग्रहण करें, एवं सभी प्रतिनिधियों को पेपर प्रिन्ट कर के दिया गया। पूर्वोत्तर छात्र छात्राओं ने विश्व की सबसे बड़ी बैट बनाने की कंपनी एस जी स्पोर्ट्स फैक्ट्री का भ्रमण किया। फैक्ट्री के मैनेजर जितेंद्र ने प्रतिनिधि दल को बैट बनाने की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया ।
ै सील के कोओडिनेटर ओएनाम रोमोला ने कहा गुवाहाटी से चले ग्रुप 4 के हम सब पूर्वोत्तर के छात्र.छात्राओं का गाज़ियाबाद और मेरठ में भव्य स्वागत के लिए आभार एवं धन्यवाद । यहाँ के स्थानीय परिवारों से हम सभी को स्नेह मिल रहा है । यह बिल्कुल ऐसा है की जैसे अपने परिवारों से दूर एक दूसरे परिवार में रह रहे है । हम सभी यहाँ ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण के लिए उत्साहित है । स्थानीय नागरिक और अभाविप कार्यकर्ताओ के साथ रह कर सम्पूर्ण भारतवर्ष की सांस्कृतिक एकता का परिचय मिलता है।
भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ,प्रान्त संगठन मंत्री, महेश राठौर,प्रान्त सह संगठन मंत्री,तरुण,संयोजक, हंस चौधरी, प्रान्त कोषाध्यक्ष डॉ रवींद्र गोयल, पुनीत अग्रवाल, हर्ष गोयल, विनोद भारती, सनी सिंह,अनुज ठाकुर, सत्येन्द्र सिंह, राहुल सिंह, अर्जुन बटार, ध्रुव गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment