रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने किया छात्रों को टीबी के प्रति जागरूक
- उच्च प्राथमिक विद्यालय पाबली खास के छात्रों रूबरू हुई रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम की टीममेरठ। रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम पर स्मार्ट संस्था के सहयोग से चल रहे अभियान ‘द टीबी चैलेंज’ से जनता को जोड़ने के लिए और समुदाय में टीबी संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए टीम ने दौराला रोड स्थित ग्राम पाबली खास का दौरा किया। रेडियो टीम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पाबली खास के छात्रों रूबरू होकर उनको टीबी के लक्षण उपचार और तमाम सरकारी सुविधाओ से अवगत कराया। बच्चों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और वादा किया के घर जाकर वो अपने माता-पिता को टीबी रोग के बारे में सचेत करेंगे।
कार्यक्रम में टीबी विभाग से आए एसटीएस विकास शर्मा और मोहम्मद नईम ने बच्चों को टीबी के लिए आसान शब्दों में जागरूक किया और बच्चों से टीबी मुक्त भारत के नारे भी लगवाए। रेडियो डायरेक्टर डाक्टर सुगंधा श्रोतीय ने टीबी विभाग का सहयोग के लिए शुक्रिया किया। इस मौके पर रेडियो से एचओडी हुसैन, आरजे कपिल, प्रयास, आशीष, साहिबा, प्राथमिक विद्यालय पाबली खास से प्रधानाचार्या बबीता रानी, अध्यापिका शादमा, रश्मि, पूनम, प्रभा, बबिता, सुधा, सीमा, भावना, सीएचओ सुनिधि और ग्रामवासियों में से प्रधानपति असलम, गालिब, शाहआलम, वसीम आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment