अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सम्मेलन में वेंक्टेश्वरा की शानदार पहल’’

--बारहवी यू.पी. बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अलग-2 स्कूलो के बारहसौ से अधिक परीक्षार्थियों निशुल्क कैरियर काउन्सिलिंग कर दिये सफलता के टिप्स

--भारत की पैसठ प्रतिशत आबादी युवा, आज युवा शक्ति के दम पर भारत फिर से विश्व गुरू बनने की राह पर- डॉ. सुधीर गिरि, चेयरमैन, -

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग/बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं ए0बी0वी0पी0 के संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय परिषद के सम्मेलन में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा में सफलता के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ’’परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम को आगे बढाते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डॉ0 राजीव त्यागी ने सभी सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दिये। 



आजादी के अमृत महोत्सव में ऐतिहासिक रामलील मैदान में ए0बी0बी0पी0 के महासम्मेलन में प्रधानमंत्री जी के ’’परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम के निमित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय से और यू0पी बोर्ड की बारहवी की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विभिन्न स्कूलो के बारह सौ से अधिक परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डॉ0 राजीव त्यागी ने सफलता के टिप्स देकर उनकी कैरियर काउन्सिलिंग की। रामलीला मैदान में ए0बी0बी0पी0 के महासम्मेलन का शुभारम्भ प्रान्तीय मंत्री क्षमा शर्मा, मुख्य वक्ता डॉ0 राजीव त्यागी, विधायक राजीव तरारा, पूर्व विधायक कमल मलिक आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि ए0बी0बी0पी0 पूरे विश्व का सबसे बड़ा, सबसे शक्तिशाली एवं सबसे अनुशासित छात्र संगठन है। उन्होने बोर्ड परीक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केवल बोर्ड परीक्षा ही नहीं, बल्कि जीवन की प्रत्येक परीक्षा में माननीय प्रधानमंत्री जी के सफलता के ’’सिक्स एस’’ (सेल्फ कांफीडैन्स, सैल्फ एटीटयूड, सैल्फ अपग्रेडेशन, सैल्फ टाईम मैनेजमेन्ट, सैल्फ मेड पर्सन एवं सैल्फ आईडेन्टीटी) को अपनाने के साथ-2 ’’फाईव सी’’ (क्रिटीसाईज्ड, कम्पैलेन, क्राईम, कम्पैयर एवं क्रस (बद्दुआ) को छोडकर आप जीवन में मनचाहा लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने बोर्ड परीक्षाओ में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आज युवा शक्ति के दम पर भारत फिर से विश्व गुरू बनने की राह पर चल पड़ा है। सम्मेलन को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रान्तीय मंत्री क्षमा शर्मा, पूर्व विधायक कमल मलिक आदि ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, संयोजक सिद्धार्थ स्वामी, पीयूष चौधरी, कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, डॉ0 संजय तिवारी, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts