फरार याकूब कुरैशी की लोकेशन दिल्ली में मिली,एसटीएफ ने डाला डेरा

मेरठ। मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान पर अब २५ हजार से बढ़ाकर ५० हजार रुपये का इनाम कर दिया है। वहीं मेरठ एसटीएफ दोनों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। वहीं, एसपी सिटी द्वारा गैंगस्टर के तहत याकूब की २६ जगह पर ८५ करोड़ संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर ली गई है। दावा किया गया है कि लिखापढ़ी हो चुकी हैए छह.सात दिन में कार्रवाई कर दी जाएगी।
३१ मार्च २०२२ को हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्टरी पर अवैध तरीके से पैकिंग किए जाने का खुलासा पुलिस ने किया था। याकूब उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान, मैनेजर मोहित त्यागी सहित १७ लोगों को नामजद किया गया। उसके बाद पुलिस ने एक माह पहले याकूब और उनके परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के अनुसार  हाजी याकूब और उनके बेटे इमरान की लोकेशन दिल्ली में मिली है। पुलिस और एसटीएफ की चार टीमों ने उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में डेरा डाल दिया है। पुलिस द्वारा उनके रिश्तेदारों और जानकारों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts