मेरठ बार चुनाव 2023-2024

अधिवक्ता परवेज़ आलम का स्वामी विवेकानंद लॉ चैम्बर्स बिल्डिंग मैं हुवा स्वागत 

मेरठ lमेरठ  बार एसोसिएशन के चुनाव 2023-2024 अब ज़ोर पकड़ने लगा हैं इतनी ठंडी मैं भी चुनावी पारा गर्म हैं उसी के क्रम में आज मेरठ कचहेरी स्थित स्वामी विवेकानंद लॉ चैम्बर्स मैं अधिवक्ताओं ने सर्व समाज पैनल के महामंत्री पद के प्रत्याशीं परवेज़ आलम व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतीश शर्मा का  स्वागत कर फूल मालाओ से लाद दिया व आने वाले चुनाव मैं समर्थन व सहयोग का आश्वासन दिया l अधिवक्ताओ मैं मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल जब्बार ख़ान ,प्रवीण भारती,अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतीश शर्मा,एनीस उर रहमान ,यूसुफ़ ,वीरेंद्र कुमार वर्मा ,मंगल सिंह भड़ना ,राजू रति राम ,मुनेश कुमार ,कनिष्ठ कार्यकारिणी प्रत्याशी अवदेश बिहारी सक्सेना,दीपक शर्मा ,शोकेंद्र कुमार,सुभाष सिंह चौहान ,मनीष कुमार वर्मा , सचिन कुमार शर्मा ,राजा ख़ान ,रक्षपाल सिंह ,आफ़ताब ग़ाज़ी ,आमिर शब्बीर,अयाज़ सिद्दीक़ी ,डॉक्टर शोएब ,क़ाज़ी ज़ुलाफ़िकार, चौधरी वसीम ग़ाज़ी ,रज़ी अक़बर,चौधरी अब्दुल वहाब ,आदि अधिवक्तगण मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment

Popular Posts