आईआईएमटी के छात्रों ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के वाणिज्य विभाग की ओर से भारत में कोविड-19 के प्रसार के संबंध में एक जागरूकता अभियान चलाया। छात्रों ने कोरोना से बचाव के लिये सावधानी बरतने का आह्वान किया।
अभियान की शुरुआत डीन डॉ. सतीश कुमार, विभागाध्यक्ष पुनीत कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद कासिफ सहित अन्य फैकल्टी सदस्यों ने की। बीकॉम (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष के छात्रों ने मास्क पहनने, सैनिटाइज़र का उपयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के महत्व के बारे में ज्ञान फैलाकर अपने साथियों और पर्यावरण के प्रति अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी को उत्कृष्ट रूप से प्रदर्शित किया। छात्रों ने जागरूकता नारों वाले पोस्टर और बैनर जैसे दृश्य साधनों का उपयोग कर सभी को जागरूक किया। ऋचा चौहान, रंजना सिंह व ऐश्वर्या सक्सेना ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts