उत्साह व उमंग के साथ सुभारती विश्वविद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस


मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज के प्रांगण में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया।
 विश्वविद्यालय की 70 यूपी एन.सी.सी बटालियन के जांबाज़ जवानों ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि आईएएस ओजस्वी राज, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सामूहिक राष्ट्रगान हुआ।
 
सभी अतिथियों ने बसंत पंचमी के अवसर पर मॉ सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित किए। ललित कला संकाय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

मुख्य अतिथि आईएएस ओजस्वी राज ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमे संविधान का पालन करने के साथ स्वच्छता एवं पर्यावरण के संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आन बान शान के लिए जो शहीद हुए है, उन सभी महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में देश के प्रति समर्पण की भावना रखनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों की सराहना की

कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थपलियाल ने सभी को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने सामाजिक न्याय, मानवाधिकार एवं मानव मूल्यों को संरक्षित करने का कार्य किया है। उन्होंने कार्यक्रम में देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुति देने वाले सभी छात्र छात्राओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज का दिन गर्व की अनुभूति का दिन है, जिसमें सभी को संविधान का पालन करते हुए देश को सशक्त बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय स्वामी विवेकानन्द के पद चिन्हों पर चलकर अध्यात्म एवं विज्ञान से परिपूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है।

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कहा कि आज के गौरवान्वित दिन पर हमें ये शपथ लेनी चाहिए कि हम अपने राष्ट्र को विकसित करने में अपनी हर संभव भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रकृति को बचाने का दायित्व हम सभी का है और एक दूसरे के सहयोग व जागरूकता से हमें पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने विशेष कहा कि सभी लोग संविधान के उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए देशहित में कार्य करें।

विशिष्ट अतिथि, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहन किनौनी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि देश के महापुरुषों के बलिदानों से सीख लेकर सभी विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण कर देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने हेतु कार्य करने चाहिए।

कार्यक्रम में ईश्वर चंद्र विद्या सागर स्कूल, ललित कला संकाय, नर्सिंग कॉलिज, फिजियोथेरेपी कॉलिज, नेचुरोपैथी कॉलिज आदि के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा निबन्ध लेखन एवं देशभक्ति से प्रेरित उत्कृष्ट चित्रकारी करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक इंजीनियरिंग कॉलिज के प्राचार्य डा. मनोज कपिल एवं संयोजक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एससी थलेडी रहे।

धन्यवाद ज्ञापन जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एससी थलेडी ने दिया।मंच का संचालन संस्कृति विभाग के निदेशक डा. विवेक कुमार ने किया।वंदे मातरम गायन से कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख जानी गौरव चौधरी, मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा काजू शर्मा, जिला पंचायत सदस्य नवाजिश अली, हरीश चपराना, आलोक गौतम की विशेष उपस्थिति रही।

इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, कुलसचिव डी.के. सक्सेना, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशक डा. आरबीएस पुष्कर, डा.निखिल श्रीवास्तव, डा. सत्यम खरे, डा. एच.एस मिन्हास, कर्नल राजेश त्यागी, डा. मनोज कपिल, डा. वैभव गोयल भारतीय, डा.पिंटू मिश्रा, डा.भावना ग्रोवर, डा. महावीर सिंह, डा. मनोज त्रिपाठी, डा.आर.के.घई, डा. सोकिन्द्र कुमार, डा. अतुल प्रताप, ई. आकाश भटनागर, तरुण कामबोज, हर्षवर्धन कौशिक, नरेश कुमार, एसी पाठक, राजकुमार सागर आदि सहित गणतंत्र दिवस समारोह समिति के सदस्य सहित सुभारती परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts