सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन


मेरठ।
 स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा ट्यूरिंग माइंड्स का ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग के निदेशक श्री अमित कुमार वर्मा ने कंपनी के अधिकारियों का पौधा भेंट कर औपचारिक स्वागत किया।

प्लेसमेंट सत्र प्री प्लेसमेंट टॉक के साथ शुरू हुआ। जिसमें कंपनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को चयन प्रक्रिया के बारे में गहन और स्पष्ट तरीके से समझाया। इंटरएक्टिव सेशन के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। कंपनी ने गोल्डन गेट यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में एमएस और केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी क्लीवलैंड, ओहियो से फुल-स्टैक एआई और एमएल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के बारे में विस्तार से समझाया। इसमें डिग्री पूरी करने के बाद विद्यार्थी कंपनी के साथ पूर्णकालिक डेटा वैज्ञानिक के रूप में काम करेंगे और कंपनी में शामिल होने के प्रारंभिक वर्षों के दौरान लगभग 16 लाख प्रति वर्ष का उत्कृष्ट पैकेज प्राप्त करेंगे। कंपनी द्वारा मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद विश्वविद्यालय के 4 विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर उनका चयन किया गया।

कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों हेतु रोजगार परक कोर्स संचालित कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने चयनित होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय प्रमुखता के साथ विद्यार्थियों के लिये रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर विद्यार्थियों को योग्य बनाकर उन्हें देश सेवा हेतु प्रेरित करना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts