तालाब में मिला टीएमसी कार्यकर्ता का शव

 परिजनों ने माकपा समर्थकों पर लगाए गंभीर आरोप
कोलकाता (एजेंसी)।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रविवार को एक टीएमसी कार्यकर्ता का शव मिला। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय लाल्टू मिद्या शनिवार रात से लापता थे। उनका शव सुबह चंद्रपुर इलाके के चतरा मोल्लापारा में घर के पास एक तालाब में मिला।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौत के मामले की जांच की जा रही है। मिद्या के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्हें माकपा के समर्थकों ने मार डाला।
वहीं, सैकड़ों टीएमसी समर्थकों ने उनकी मौत के पीछे के लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर अमता-रानीहाटी मार्ग को जाम कर दिया। हावड़ा (मध्य) से टीएमसी विधायक और राज्य मंत्री अरूप रॉय ने कहा, मिद्या इलाके में एक लोकप्रिया नेता थे और माकपा ग्रामीणों के बीच उनके प्रभाव को देखते हुए चिड़चिड़ी हो गई थी। लोग हमारे साथ हैं, उनके (माकपा) साथ नहीं हैं।
 माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि अगर मिद्या की हत्या की गई तो यह टीएमसी के गुटों में झगड़े का नतीजा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts