पुलिस अभिरक्षा में गैंगस्टर का आरोपी जिला अस्पताल से फरार

 आरक्षी ने देर  रात तक अधिकारियों से घटना को छुपाए रखा, आरक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
 मेरठ।  गुरुवार को  जिला अस्पताल से मेडिकल के लिए लाया गया गैंगस्टर का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी को जिला अस्पताल लाने वाले आरक्षी ने  दिन पर अधिकारियों से घटना केा छुपाए रखा। बात पर अधिकारियों को घटना का पता चलने पर फरार हुए गैंगस्टर के आरोपी की तलाश जोरशोर से आरंभ हो गयी है। वही एसपी सिटी ने अभिरक्षा में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।



 गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे अभिषेक ठाकुर पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था। बुधवार को सिविल लाइन पुलिस ने अभिषेक को कचहरी के पास से धर दबोचा। ब्रहस्पतिवार को थाने के दो कॉन्स्टेबल आरोपी का मेडिकल कराने के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर गए थे। मेडिकल के दौरान बदमाश की हथकड़ी खोली गई तो वह पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया।
गैंगस्टर के फरार होने की जानकारी मिलते ही दोनों सिपाहियों के होश उड़ गए। दोनों कांस्टेबल काफी देर तक घटना को छुपाए रहे और खुद ही अभिषेक की तलाश में जुटे रहे। शाम को मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों के कान खड़े हो गए।
सिविल लाइन इंस्पेक्टर विशंभर दयाल ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, कप्तान ने दोनों ही कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। जिसके बाद पुलिस की कई टीमें फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts