मसाज पार्लर में नौकरी लगाने के बहाने छात्रा से दुष्कर्म

 शिकायत के बाद आरोपी को कंकरखेडा पुलिस ने छोडा
 एसएसपी से लगायी न्याय की गुहार
 मेरठ। थाना कंकरखेडा क्ष्ेात्र में मसाज पार्लर में नौकरी दिालाने के  नाम पर एक छात्रा से दो साल तक उसका मानसिक व शारीरिक शोषण किया गया। नशीला पदार्थ खिलाकर अलग अलग स्थानों उसके साथ दुष्कर्म किया गया। जब इसकी शिकायत छात्रा ने थाने में की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए आरोपी को थाने से छोड दिया गया । शुक्रवार को पीड़ित छात्रा ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के न्याय की गुहार लगायी है।

 

एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता छात्रा ने बताया अमरीश त्यागी जो मसाज संचालक है पर आरोप लगाया कि जब वह जॉब करती थी तब वह उसके संपर्क में आया  था । उसने बताया कि अमरीश त्यागी ने उसे मसाज पार्लर में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उसने उसे नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। उसने आरोप लगाया कि अम्बरीष अब धमकी दे रहा है। वह अन्य लोगों के साथ संबंध बनाए । जब उसने इसका विरोध किया तो उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी गयी। पीडिता ने आरोप लगाया कि जब उसने कंकरखेडा थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसे थाने से छोड दिया। एसएसपी ने थाना कंकरखेड़ा केा जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts