मंदिर निर्माण का श्रेय किसी दल विशेष को नहींः तोगड़िया


शाहजहांपुर।
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फायरब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया का काफिला शाहजहांपुर के पुवायां पहुंचा। बंडा रोड पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला निगोही-नाहिल बाईपास स्थित संगठन के पदाधिकारी राजेश शुक्ला के आवास पर पहुंचा।
राम मंदिर के मामले पर उन्होंने कहा कि देश के 100 करोड़ हिंदुओं को राम मंदिर निर्माण का श्रेय जाता है। किसी भी व्यक्ति या दल विशेष को इसका श्रेय नहीं है। वर्तमान में चल रहे फिल्मों के विरोध के बारे में उन्होंने कहा कि जनता जो चाहे फैसला ले, वह जनता के साथ हैं। बाकी फिल्मों से उन्हें कोई एतराज नहीं। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सहित भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांवों में जाकर एक-एक मुट्ठी अनाज एकत्र करें और गरीब हिंदुओं की मदद करें।  प्रवीण तोगड़िया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी लोगों को संगठन से जोड़ने का काम करें। उन्होंने कहा कि किसी भी हिंदू के अपमान को सहन नहीं किया जाएगा। तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर निकल कर पीड़ित हिंदू को लोकतांत्रिक तौर से मदद दिलवाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts