रोहतक में मिले परिवार के चार सदस्यों के शव, तीन की गला रेतकर की गई है हत्या

रोहतक। शहर के जींद रोड़ स्थित बरसी कालोनी स्थित एक मकान में परिवार के चार सदस्यों के शव पडे़ मिले है, जिनमें से तीन की गला रेत कर हत्या की गई है, जबकि युवक का शव दूसरे कमरे में पड़ा मिला है, जिसके पास एक शराब की बोतल, इंजेक्शन व नींद की गोलियां भी मिली है। पुलिस का मानना है कि हो सकता युवक ने ही अपनी पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या कर बाद में आत्महत्या की है। मौके से मिले सुसाईड नोट को लेकर भी जांच की जा रही है। पुलिस ने चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिये है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। डीएसपी सहित पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस को नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच पड़ातल कर रही है। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को बरसी कालोनी निवासी आरएमपी डॉक्टर विनोद, उसकी पत्नी सोनिया, सात साल की बेटी व पांच साल के बेटे का शव घर पर ही पडे़ हुए थे। घटना का पता उस वक्त लगा जब पडोस में रहने वाला एक व्यक्त् िविनोद के घर गया तो उसने देखा कि चारों के शव पडे़ हुए है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंुची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि हो सकता विनोद ने ही पत्नी व दोनों बच्चों की गला रेतकर हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। विनोद के शव के पास पुलिस को एक शराब की बोतल व इंजेक्शन भी मिला है। जिस तरीके तीनों की हत्या की गई है, उससे लगता है कि पहले उन्हें बेहोश किया है और बाद में तीनों की बेहरमी से हत्या की है। पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। डीएसपी रविंद्र कुमार व सीन ऑफ क्राईम की टीम भी मौके पर पहंुची और अन्य लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस हत्या व आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। मौके से मिला सुसाईड नोट, चाकू डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना स्थल पर एक सुसाईड नोट मिला है, जोकि विनोद की तरफ से लिखा गया है कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था और इसी के चलते उसने अपनी पत्नी व बच्चों की हत्या की है। साथ ही पुलिस को एक चाकू भी बरामद हुआ है, जिसपर बल्ड लगा हुआ है। डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि सुसाईड नोट की लिखाई की जांच भी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts