विशेष टीकाकरण अभियान : लक्ष्य से अधिक बच्चों को लगाए गए टीके

नौ से 20 जनवरी तक जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में चलाया गया अभियान

 टीकाकरण का दूसरा चक्र 13 से 24 फरवरी तक चलेगा

 


नोएडा, 30 जनवरी 2023। जनपद में नौ से 20 जनवरी तक चले विशेष टीकाकरण अभियान में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ। अभियान में ऐसे बच्चों को टीके लगाए गये, जिनका किसी कारणवश नियमित टीकाकरणछूट गया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया- खसरा और रूबेला (एमआर) सहित कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जनवरीफरवरी और मार्च में तीन चरणों में पांच वर्ष तक के बच्चों कोनियमित टीकाकरण के साथ मीजल्स रूबेला (एमआर) के टीके लगाए जा रहे हैं।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उबैद ने बताया- जनवरी  में नौ से 20 तारीख तक चलाए गये विशेष टीकाकरण अभियान में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ। उन्होंने बताया- जनपद में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से करीब 1.23 लाख बच्चों का हेडकाउंट सर्वे किया गया था, जिसमें करीब 18534 बच्चे चिन्हित किये गये, जिनका किसी कारणवश नियमित टीकाकरण नहीं हो पाया था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18534 बच्चों के सापेक्ष ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में करीब 22930 बच्चों का टीकाकरण किया गया,जो करीब 123.7 प्रतिशत है। 

डा. उबैदने बताया- शिशुओं का नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है। टीकाकरण बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। शिशु का ससमय नियमित टीकाकरण सुनिश्चित हो सके ताकि शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। इसके लिए आशा व आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर नियमित टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और टीकाकरण के फायदे बताये। उन्होंने बताया- टीकाकरण से काली खांसी, गलगोंटू, पोलियो, खसरा-रूबेला, डिप्थीरिया, रोटावायरस, निमोनिया, दिमागी बुखार, टिटनेस, चिकनपॉक्स, टाइफाइड सहित कई बीमारियों से सुरक्षा होती है।

उन्होंने बताया- शासन के निर्देश पर विशेष टीकाकरण अभियान का द्वितीय चक्र 13 से 24 फरवरी तक चलेगा और तृतीय चक्र 13 से 24 मार्च तक संपन्न होगा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts