प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस कल

गर्भवती की होंगी प्रसव पूर्व जांच, दी जाएगी स्वास्थ्य सलाह

शामली, 7 जनवरी 2023। प्रत्येक गर्भवती को प्रसव पूर्व जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में नौ जनवरी (सोमवार) को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसका ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार एएनएम आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा आशा डायरी में दर्ज अपने क्षेत्र की प्रत्येक लाभार्थियों को प्रसव पूर्व जांच के लिए प्रेरित कर चिकित्सा संस्थान तक लाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया- प्रत्येक गर्भवती महत्वपूर्ण है, हर गर्भवती महिला को विशेष देखभाल आवश्यक रुप से मिलनी चाहिए तथा सभी की प्रसव पूर्व जांच होना आवश्यक है। जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। इसके लिए ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार एएनएम आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। गर्भवती को इस अवसर पर प्रदान की जाने वाली प्रसव पूर्व सेवाओं के बारे में जानकारी व परामर्श प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अश्वनी शर्मा ने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती की प्रसव पूर्व हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन जांच, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, सिफ़लिस, वजन, ब्लड प्रेशर एवं अन्य जांच की जाएगी। एचआरपी (उच्च जोखिम गर्भावस्था) के तहत गर्भवती की पहचान कर उन्हें सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा नियमित जांच से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की संभावना कम होती है। गर्भवती, खासकर आर्थिक तौर पर कमजोर तबकों की महिलाएं आम तौर पर कुपोषित होती हैं उन्हें गर्भधारण के दौरान महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी नहीं मिलते। इसका नतीजा अक्सर यह होता है कि बच्चे किसी न किसी विकार के साथ पैदा होते हैं। साथ ही कुपोषण से पीड़ित होते हैं। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच जरूरी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts