मेडिकल कालेज में धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

 उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित
 मेरठ। लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मेडिकल कॉलेज प्रांगण में प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने सर्वप्रथम  ध्वजारोहण किया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद मेडिकल कॉलेज सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष 


डॉ सुधीर राठी ने गणतंत्रता दिवस पर सारगर्भित एवं अनुकरणीय उद्बोधन दिया।


प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज को प्रदेश में प्रथम स्थान तक ले जाना है जिसके लिए आप और हम सब मिलकर अथक प्रयास करते रहेंगे। प्रधानाचार्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है मैं चाहता हूँ कि मेडिकल कॉलेज प्रथम स्थान तक पहुंचे और प्रथम स्थान पर बना रहे।संचालन एनाटोमी विभाग की सह आचार्य डॉ केतू चौहान ने किया तथा सभा को समता समानता और बंधुत्व की शपथ दिलाई।गणतंत्रता दिवस पर मेडिकल कॉलेज तथा चिकित्सालय में उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा प्रदान करने के लिए लिपिकों, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों को पुरस्कार दिया गया।
अंत में प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज राज बालियान ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ प्रदीप भारती गुप्ता, सभी विभागाध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य, सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग मातृकाएँ, नर्सिंग स्टाफ, पिलिक बंधु, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts