उमेश मोदी क्रिकेट अकेडमी ने 6 विकेट से जीतकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

मेरठ : घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे फर्स्ट लेजेंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उमेश मोदी क्रिकेट एकेडमी मोदीनगर व पावर हिटर मेरठ के बीच खेला गया। पावर हिटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 8 विकेट खोकर उमेश मोदी एकेडमी को 205 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें रोहित 68, शशांक 47, जय 24 व अमित, बिट्टू ने 32 रन बनाए। उमेश मोदी एकेडमी के गेंदबाज शेख जैद 3, स्पर्श भारद्वाज 2 व भवनेश कुणाल, लक्षित ने 1-1 विकेट लिया। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उमेश मोदी क्रिकेट एकेडमी ने 22.4 ओवरों में इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शांतनु नॉट आउट 139 व शिवांग ने 30 रनों का अहम योगदान दिया। पावर हिटर के गेंदबाज रिंकू 2 व शशांक, अमित, बिट्टू ने 1-1 विकेट लिया। उमेश मोदी क्रिकेट अकेडमी ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज शांतनु, बेस्ट बैट्समैन शशांक दीप, बेस्ट बॉलर अमित, बिट्टू व बेस्ट विकेट कीपर आयुष तंवर को मुख्य अतिथि नीतू अग्रवाल यू.पी.सी.ए एक्स रणजी प्लेयर एक्स यू.पी.सी.ए कोच एक्स यू.पी.सी.ए सिलेक्टर  यू.पी.सी.ए, कमेटी मेंबर जगदीश कुमार पंचवटी कॉलेज चेयरमैन, सचिन त्यागी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी  प्लेयर, शिवम उज्जवल यू.पी.सी.ए अंडर-19 प्लेयर व आयोजक उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts