पति-पत्नी के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले, 3 महीने पहले हुई थी शादी

मुरादाबाद। जिले में एक कमरे में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पत्नी का शव बेड पर पड़ा था। जबकि पति का शव पंखे पर बने फंदे पर लटका हुआ था। काफी देर तक दरवाजा नॉक करने के बाद भी जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। इसके बाद दोनों की मौत का पता चला। दोनों की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। घटना की सूचना पर SSP हेमराज मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि क्राइम सीन देखकर ऐसा लग रहा है कि पत्नी की हत्या के बाद पति ने सुसाइड किया है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। घटना शहर के मझोला थाना क्षेत्र के गायत्री नगर की है। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब 9:30 बजे एक घर में पति-पत्नी के शव मिलने की सूचना मिली। मृतक की शिनाख्त रवि सैनी (25 साल) और उसकी पत्नी का नाम किरन के तौर पर हुई है। रवि, अपनी मां माया और छोटे भाई पुष्पेंद्र के साथ घर में रहता था। रवि और उसकी मां की सब्जी की दुकान है। रवि की शादी संभल के सिरसी इलाके में रहने वाली किरन के साथ 3 महीने पहले हुई थी। मां बोलीं- मंदिर में दीया जलाने के लिए गया था रवि रवि और उसकी पत्नी किरन भी सब्जी की दुकान पर बैठती थी। माया ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे रवि और बहू किरन को शनिवार को शनि मंदिर में दीपक जलाने जाना था। इसलिए रवि शाम को सब्जी की दुकान पर मुझे छोड़कर घर चला गया था। लेकिन, काफी देर तक भी लौटकर नहीं आया। इसी बीच, रात को करीब 9 बजे किरन की बुआ भगवती रवि की सब्जी की दुकान पर पहुंचीं। इस पर माया ने सब्जी की दुकान बंद की और भगवती के साथ गायत्री नगर स्थित घर पहुंच गईं। दरवाजा तोड़ा तो अंदर पंखे पर लटका था रवि का शव जब मां माया रात में करीब साढ़े नौ बजे घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। घर के दूसरे कमरे में रवि का भाई पुष्पेंद्र था। जब माया और भगवती के खटखटाने पर भी कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने पुष्पेंद्र को बुलाया। पुष्पेंद्र ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर कमरे में पंखे पर रवि का शव लटका था। जबकि किरन की बॉडी बेड पर पड़ी थी। CO सिविल लाइंस डॉ. अनूप सिंह के मुताबिक, परिजनों ने तुरंत रवि का शव नीचे उतारा और दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वे शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। लड़की के मायके वाले भी मौके पर आ चुके थे। किरण के गले पर इंजरी मिली मरने से पहले पति और पत्नी के बीच क्या कोई विवाद हुआ था? क्या उनके घर किसी बाहरी व्यक्ति का आना-जाना था? ऐसे ही सवालों के जवाब के लिए, दोनों के मोबाइल पुलिस ने सर्विलांस सेल को जांच के लिए दिए हैं। शुरुआती जांच में पुलिस को किरन के गले पर इंजरी मिली है। परिवार के बयान दर्ज करने के बाद बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। ताकि मौत की सटीक वजह सामने आ सके। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद SSP हेमराज मीणा ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बेड पर मिली युवती की बॉडी के गले पर इंजरी मिली है। वीडियोग्राफी के साथ दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts