गहरी खाई में गिरने से सेना के 3 जवान शहीद

बर्फबारी में कर रहे थे देश की पहरेदारी
नई दिल्ली (एजेंसी)।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी के पास गश्ती के दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार भारी बर्फबारी के बीच गश्ती के दौरान तीनों जवान गहरे खाई में गिर गए थे। जिससे उनकी मौत हो गई। सेना ने यह जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार माछिल सेक्टर में एलओसी के पास सेना के तीन जवान एक गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में तीनों जवान शहीद हो गए। भारी बर्फबारी के बीच इन जवानों की ड्यूटी गश्ती में लगी थी। बर्फबारी के बीच देश की पहरेदारी में लगे इन जवानों को खाई का अंदाजा नहीं चला और ये तीनों एक गहरी खाई में गिए गए। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है। सेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।
सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शहीद होने वाले जवानों में से एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर और दो ओआर है। श्रीनगर स्थित सेना के चिनार कोर ने ट्वीट में कहा कि एक नियमित ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया। तीनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts