जी-20 यूपी की ब्रांड एंबेसडर बनी तूलिका रानी

मेरठ में जन्मी स्क्वाड्रन लीडर तूलिका स्कूल.कॉलेज में देंगी समिट की जानकारी
मेरठ । भारत द्वारा जी.20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के ऐतिहासिक अवसर पर यूपी में होने वाले आयोजनों के लिए मेरठ की बेटी तूलिका रानी को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी स्कूल, कॉलेजों में जाकर युवाओं को जी .20 समिट और इससे जुड़े आयोजनों की जानकारी देंगी। मोटिवेट और राइटर तूलिका अब लखनऊ में रहती हैं।
तूलिका ने बताया कि ळ .20 समिट के लिए यूपी में 4 शहरों में बैठकें होंगी। शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  िउत्तर प्रदेश के चार प्रमुख नगरों लखनऊ, आगरा,वाराणसी और गौतमबुद्धनगर में वैश्विक सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी को उत्तर प्रदेश में जी .20 की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। विशेष सचिव उच्च शिक्षा अखिलेश मिश्रा ने तूलिका को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर पत्र जारी किया है। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जी.20 के बारे में युवाओं को जागरूक करेंगी।
स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी पूर्व वायु सेना अधिकारी होने के साथ साथ उत्तर प्रदेश से माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण करने वाली प्रथम महिला हैं। एशिया के सर्वोच्च ज्वालामुखी माउंट दामावंद पर तिरंगा फहराने वाली प्रथम भारतीय महिला हैं। अफ्रीका में किलिमंजारो, रूस में एलब्रुस, एवं भारत, नेपाल, भूटान तथा ईरान में 24 पर्वतारोहण एवं ट्रैकिंग अभियान करके राष्ट्र का गौरव बढ़ा चुकी हैं। तूलिका को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार सहित 17 पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में चुनाव आयोग के वोटर जागरूकता कार्यक्रम स्वीप की भी ब्रांड एंबेसडर रहीं हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts