रणजी ट्रॉफी 2023

17 जनवरी से भामाशाह क्रिकेट मैदान हो यूपी बनाम उडीसा का मैच
मैदान में देखने को मिलेंगे चौके छक्के ,कोरोना के कारण मैच का नहीं हो सका था आयोजन
मेरठ। आगामी 17 जनवरी से लेकर 20जनवरी तक विक्टोरिया पार्क स्थित भामाशाह क्रिकेट मैदान पर चौकों छक्कों की बरसात होगी। बीसीसीआई के तत्वावधान में  रणजी ट्रॉफी  के तहत यूपी बनाम उड़ीसा के बीच मैच खेला जाएगा । दोनो टीमें 15 जनवरी को मेरठ पहुंच जाएगी। इस बार मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिये खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगा।
 विक्टोरिया पार्क में मीडिया को जानकारी देते हुए मेरठ डिस्टेंस क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राहुल गुप्ता ने बताया कोरोना के संक्रमण के चलते 2019 से रणजी ट्रॉफी का मैच का आयोजन नहीं हो पाया है। कोरोना के संक्रमण के कम होने से बीसीसीआई ने मेरठ को रणजी ट्रॉफी का मैच दिया है। उन्होंने बताया यूपी व उडीसा की टीमें 15 जनवरी को मेरठ पहुंच जाएंगे। दो दिन दोनो टीमे अभ्यास करेगी। 17 जनवरी से 20 जनवरी तक मैच का आयोजन किया जाएगा।



 प्रो. योगेश कुमार ने बताया यूपी टीम में कर्ण शर्मा, शिवम मावी, समीर चौधरी, शिवा सिंह, प्रियम गर्ग टीम का हिस्सा रहेंगे। उन्होंने बताया इस बार बीसीसीआई ने  रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट को इस बार चेंज किया गया है। इस बार रणजी के दो विजेता होगें। टू टियर  फॉर्मेट   एक एलीट गु्रप में 32 टीमों को रखा गया है। जिसमें अच्छी टीमें होग। प्लेड ग्रुप छ टीमें होगी। यूपी व उडीसा को एलीट ग्रुप में रखा गया है। एलीट ग्रुप को चार-चार ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमे आठ -आठ टीमें शामिल है। इसमें बेस्ट दो टीमें आगे जाएगी। सभी मैच राउंड रोबिन क आधार पर खेले जांएगे।
 उन्होंने बताया मैच के लिये एसोसिएशन ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया खेलों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिये इस बार 16 जनवरी को खेले इंडिया जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसके अतिरिक्त दूसरे खेल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थान व खेले एकेडमी के खिलाड़ियों को  मैच देखने के लिए बुलाया जाएगा।  इस मौके पर रविंद्र चौहान, सुरेन्द्र चौहान , संजय रस्तोगी, सुभाष शर्मा , अजय त्यागी, राकेश गोयल ,टनकीप, आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts