यशोदा अस्पताल की ओर से भोजपुर पीएचसी पर 150 क्षय रोगी गोद लिए गए
- भोजपुर और फरीदनगर टीबी यूनिट के शत-प्रतिशत रोगी गोद लिए गए
- सभी क्षय रोगी मॉस्क लगाएं, अपने संपर्क में आने वालों की जांच भी कराएं : सीएमओ
गाजियाबाद, 27 जनवरी, 2023। भोजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को 150 क्षय रोगी गोद लिए गए। यह रोगी यशोदा अस्पताल, कौशांबी की ओर से गोद लिए गए हैं। अस्पताल अब तक तीन हजार से अधिक क्षय रोगियों को गोद ले चुका है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने क्षय रोगियों को अपने परिजनों और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की जांच कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने क्षय रोगियों से कहा - यदि किसी को निक्षय पोषण योजना के तहत पांच सौ रुपए प्राप्त न हो रहे हों, या फिर दवा मिलने में कोई दिक्कत आ रही हो तो उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।
डा. भवतोष शंखधर ने कहा - टीबी संक्रामक रोग है जो सांस के जरिए फैलता है, आप लोगों को यह बीमारी किसी संक्रमित के संपर्क में आने से मिली है, इसी प्रकार जो लोग आपके संपर्क में आते हैं, उन्हें भी संक्रमण का खतरा है। इसलिए आप अपने परिजनों के अलावा उन सभी लोगों को भी टीबी की जांच कराने के लिए कहें जो आपके संपर्क में रहते हैं। उन्होंने कहा संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए मॉस्क का प्रयोग अवश्य करें। ऐसा करने से ही टीबी से मुक्ति मिल सकेगी।
कार्यक्रम में मौजूद भोजपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद साजिद ने सरकार और सीएमओ का इस बात के लिए आभार जताया कि सबसे पहले भोजपुर ब्लॉक को टीबी मुक्त करने के लिए चुना गया है। भोजपुर गांव में भी 40 सक्रिय क्षय रोगी हैं। इन सभी रोगियों की सूची ग्राम प्रधान ने प्राप्त की है और सभी रोगियों के संपर्कों की शत-प्रतिशत जांच कराने की जिम्मेदारी ली।
यशोदा अस्पताल के प्रतिनिधि विजय शर्मा ने कहा - अस्पताल टीबी के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। भोजपुर और फरीदनगर टीबी यूनिट के अंतर्गत जो भी क्षय रोगी होंगे, अस्पताल सभी को गोद लेकर पुष्टाहार में मदद करेगा और साथ ही भावनात्मक सहयोग भी देता रहेगा। उन्होंने क्षय रोगियों से अपील की कि नियमित रूप से दवा खाने के साथ पुष्टाहार लेते रहें। इस मौके पर क्षय रोग विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment